Advertisement
नागपुर: कोरोना के५९ वे लॉकडाउन के चलते नागपुर शहर से गुज़रने वाली 27 यात्री रेल गाड़ियों को श्री भरने अतिरिक्त आयुक्त क्राइम ब्रांच नागपुर ,और समाज सेवी संस्थाएँ तथा समाज सेवकों की मदद से रेल यात्रियों को भोजन,पानी,बिस्किट तथा चिप्स के पैकेट वितरित किए गए और आई आर टि सी के प्रबंधक द्वारा रोज़ा इफ़्तार रोज़ेदार को कराया गया
इस अवसर पर पुलिस की टीम और समाजसेवीराजा शरीफ़,शाहबाज सिद्दिकी,मोहम्मद फैयाज,चरणजीत सिंह कोहली,फ़रहत शेख़ और ऐडु फ़ास्ट
फ़ाउंडेशन की ओर से सेवा दी गई।