आज की गुड न्यूज़ , 6 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
गोंदिया: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में गोंदिया में लगातार 4 दिनों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं नए मामलों की तेजी जहां थमी हुई है वहीं 6 जून शनिवार को भी गोंदिया में कोई नया केस सामने नहीं आया । कोरोना इंफेक्शन रेट में लगातार कमी यह एक सुखद खबर है।
एक और गुड न्यूज़ शनिवार को आई रिकवरी रेट की स्थिति और बेहतर हुई है तथा 6 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए 69 में से जो मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं उनका आंकड़ा 58 पर पहुंच गया है तथा अब एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 11 कर रह गई है।
जो मरीज आज ठीक हुए है उनमें गोंदिया तहसील के 2, सड़क अर्जुनी के 3 तथा अर्जुनी मोरगांव तहसील का एक मरीज शामिल है।
42 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगडे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मुद्देनजर कोरोना के हलके व गंभीर लक्ष्ण दिखाई देने पर संबंधितों के गले के स्वैब नमूने लेकर नागपुर लैब भेजे जा रहे है। इसी के तहत जिले से अब तक 1097 लोगों के नमूने भेजे जा चुके है जिनमें से 69 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 988 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है , शेष 42 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है।
26 मार्च को पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद 19 मई को 2, 21 मई को 27, 22 मई को 10 मरीज, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1, 2 जून को 2 इस तरह कुल 69 मरीज कोरोना की चपेट में आए।
बेहतर स्वास्थ्य उपचार व बूलंद हौसले से 10 अप्रैल को पहला मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गया, उसी प्रकार 28 मई को 2, 29 मई को 25, 30 मई को 4, 31 मई को 6, 1 जून को 6 , 2 जून को 4, 3 जून को 2 , 5 जून को 2 तथा शनिवार 6 जून को 6 मरीज ठीक हुए है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कुल 69 संक्रमित मरीजों में से अब 58 ठीक हो चुके है तथा वर्तमान में कोरोना के 11 मरीज एक्टिव रह गए है , जिनपर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न संस्थात्मक व शालाओं में 2124 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है , वहीं 1879 होम क्वारंटाइन है इस तरह 4003 लोगों को अलगीकरण किया गया है।
रवि आर्य