Published On : Mon, Jun 15th, 2020

43 पॉजिटिव, नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1034

नागपुर: 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1034 हो गई है। सोमवार को पॉजिटिव आए सैंपलों में 20 की नीरी में, 10 की एम्स में और 9 मेयो में जांच हुई है।

एम्स के दस में से 5 व निजी लैब में 4 सैंपलों की जांच रिपोर्ट रविवार देर शाम सामने आई हैं। सोमवार को पॉजिटिव आए सैंपलों में 9 राजनगर क्वारंटाइन सेंटर के हैं।

Gold Rate
Monday 24 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इनमें 7 नाईकतालाब बांग्लादेश, 2 चंद्रमणिनगर के मरीज हैं। 2 आरपीटीएस सेंटर में क्वारंटाइन एसआरपीएफ के जवान हैं। 3 रवि भवन में क्वारेंटाइन 1 आर्यानगर, 1 रामेश्वरी स्थित झंडीवाला लेआउट और 1 हुडकेश्वर रोड स्थित सावरबांधे हॉल के समीप का मरीज है। नीरी में पॉजिटिव आए 20 सैंपल पांचपावली, होटल ओरिएंट ग्रैंड और होटल प्राइड में क्वारंटाइन मरीजों के हैं। एमस में रविवार देर रात पॉजिटिव आए 5 सैंपल वीएनआईटी में क्वारंटाइन नाईकतालाब के 4 और नरसाला के एक मारज के हैँ। इसके साथ ही सोमवार देर शाम निजी लैब में पॉजिटिव आए 4 सैंपल उमरीग्राम, जयताला, रिधोरा काटोल, इतवारी के मरीजों के हैं।

Advertisement