Published On : Mon, Jul 20th, 2020

गंगा जमूना ईलाके से कोरोना के संक्रमण का फैलने का धोका

Advertisement

मनपा और पोलीस विभागद्वारा ठोस कार्यवाही की जरूरत

नागपूर : नागपूर महानगर पालिका के सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत आनेवाले इतवारी-गांधीबाग परिसर के प्रभाग क्रमांक २२ मे गंगा जमुना परिसर मे कोरोना के संक्रमण को रोखने के लिए जारी किये नियमो का सरेआम उल्लंघन होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहा शहर के अन्य इलाको से आऱहे रंगीन मिजाज के पुरुष नियमो को ताक पर रखकर देह व्यापार करनेवाली महिलाओ के संपर्क मे आकर उनसे नजदिकीया बढा रहे है. हालाकी महानगर पालिका और पुलीस प्रशासन की ओर से गंगा जमुना (रेड लाईट) इलाके मे देह व्यापार करनेपर पाबंदी लगायी गयी है. पर कुछ युवक जुगाड कर अंदर जाने का प्रयास कर रहे हे. जो कोरोना के संक्रमण को न्योता दे सकता है.

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब रहे की, शहर मे लॉकडाऊन लगने के बाद देह व्यापार करनेवाली महिलाए अपने अपने गाव चली गयी थी. लेकिन वर्तमान मे मिशन बिगिन अगेन अंतर्गत अनलॉक की प्रक्रिया मे ये महिलाए वापस आरही है. जहाँ एकतरफ आयसीएमआर ने जारी किये दिशा निर्दोशा का पालन कर आम जनजीवन वापस पटरी पर लौटता नजर आरहा है, वही दुसरी ओर देह व्यवसाय मे इन नियमो का पालन हो यह बिलकुल भी संभव नही. लिहाजा, एहतियात के तौर पर नगरसेवक वंदना यंगटवार और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महानगर पालिका और पुलीस प्रशासन से यहा सख्त लगाये जाने की मांग की है.

‘रेड लाइट’ से सटे आसपास के इलाको की आबादी तकरीबन ५०,००० है. यहा चाय टपरी और राशन की कई दुकाने है. इस वजह से यहा अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ती आता है तो उसके संपर्क मे आने से कई लोग कोरोना का शिकार हो सकते है. इतना ही नही तो यह कोरोना का मुख्य हॉट स्पॉट भी बन सकता है. भविष्य मे ऐसा ना हो इस लिए कमलीशाह पंच कमेटी और दुर्गा माता मंदिर कमेटी साथ ही समाजहीत मे कार्य कर रहे सेवक प्रतिनिधीयो ने इस परिसर मे जानेवाले सभी रास्तो पर बॅरिकेट्स लगाये है.

नगरसेवक वंदना यंगटवार: मै पिछले कई दिनो से गंगा जमुना परिसर मे विविध कॅम्प आयोजित कर जनजागृती करने का प्रयास कर रही हू. मुख्यतह सामाजिक संस्थाओ के मदद से सॅनिटायझर और मास्क का वितरण भी समय समय पर किया है. आगे भी इसी तरह ऐसे उपक्रम चलाने का मेरा प्रयास रहेगा. इससे इस परिसर के नागरिकों का स्वास्थ्य निरोगी रहेगा और उन्हे कोरोना के संक्रमण से दूर रखा जा सकेगा. इसके अलावा गंगा जमुना परिसर मे और यहा से अन्य इलाको मे कोरोना का फैलाव ना हो इसके लिए महानगर पालिका और पुलीस प्रशासन या पुख्ता बंदोबस्त करे ऐसी विनंती करती हू.

Advertisement
Advertisement