Advertisement
नागपुर शहर की महानगर पालिका द्वारा संचालित नेताजी मार्केट हिंदी हाई स्कूल के विद्यार्थी चमन नरेश सीनहा ने ६० प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान दसवी कक्षा में दर्ज किया चाय बेचकर अपने पिता को मदद कर शिक्षा पूरी की
इस अवसर पर RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ ने सत्कार किया कार्यालय बुलाकर और आगे कि पढ़ाई मदद के लिए कमेटी की ओर से शिक्षावृत्ति दी जाएगी ऐसा उसके पिता नरेश सिन्हा को आश्वासन दिया और भविष्य में शिक्षा के लिए मदद कमेटी की ओर से देने का आश्वासन दिया ।