अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस संगठन की और से सफाई कामगार समाज की समस्या से विधानसभा अध्यक्ष मा. नाना भाऊ पटोले इनके निवास साकोली में मुलाखत कर निम्न प्रकार की प्रलंबित प्रकरण समस्या से अवगत कराया गया
1)1 वर्ष मुदत अर्ज प्रकरण मनपा द्वारा भेजा गया प्रस्ताव त्वरित मंजूरी प्रदान कर नियुक्ति की जाये
2) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर श्रम साफल्य आवास योजने अंतरगत सफाई कामगार या उनके परिवार सदस्य को घर दिया जाये
3)महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन जल्द किया जाये
4)महाराष्ट्र भार में सभी राज्य शासकीय विभाग में 10 वर्ष से अधिक सफाई कामगार की सेवा दे रहे शिक्षित कामगारों पदोन्नति दी जाये
5)महाराष्ट्र राज्य की सभी नगर पालिका, महानगर पालिका, नगर परिषद्, जिल्हा परिषद् में अस्थाई स्वरुप से सेवा दे रहे सफाई कामगारों को किमान वेतन दर अनुसार वेतन अदा किया जाये या उन कामगारों स्थाई नियुक्ति दी जाये .
6)सन 2005 के बाद नियुक्त हुए कामगारों को जूनि पेंशन लागु की जाये
7)लाड व पागे समिति के शासन निर्णय में को शत प्रतिशत अमल में लाने के लाने के लिये सुधारना की जाये
अ -विधवा /घटस्फोटित मुलगी शब्द की सुधारना कर मुलगी यह शब्द अमल किया जाये
ब -परिवार की सयुक्त सहमति के आधार पर मृतक कामगार के नजदीकी नातेवाइक इस शब्द की अमल बजावणी
क-वर्ग 3 पद पर लाड पागे शिफारशीनुसार डायरेक्ट नियुक्त किया जाये
ड-सफाई कामगार पद से पदोनन्नति होकर वर्ग 3 में सेवानिवृत, मृतक इत्यादि कामगारों के वरसानो को भी नियुक्ति सिफारशी नुसार दी जाये.मा.नाना भाऊ पटोले इन्होने सभी सफाई कामगारों के मुद्दों को बारीकी से लेते हुए जल्द ही मंत्रालय में बैठक समिति संगठन की लगाकर परिपत्रक निर्गमित कर प्रश्न एव समस्या छुड़ाया जाने का स्थिर आश्वासन भाऊ ने दिया इस अवसर पर प्रमुखता से संगठन की और से महाराष्ट्र सचिव विक्की बढेल,युवक कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रोहित खैरवार सामाजिक कार्यकर्ते पृथ्वीराज जी कोंडावे, एव उपस्थित गोंदिया जिल्हा अध्यक्ष विजेन्द्र जी बरोंडे आदि लोगो ने शिष्टमंडल में भाग लिया।