Published On : Wed, Aug 12th, 2020

विश्व सिंधी सेवा संगम इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क काढ़ा वितरण

Advertisement

नागपुर ,पूरे विश्व की सिंधी समाज के संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के अनुसार शहर में बढ़ती कोरोना महामारी को देख कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क काढ़ा पाउडर ,साथ मे स्वास्थ्य वाटिका मैगजीन काढ़ा लेने के लिए हिदायते देना वाला पाम्पलेट सोमवार को सिंधु भवन में निशुल्क वितरण किया।मोटवानी के अनुसार विश्व सिंधी सेवा संगम के राष्ट्रीय आयुष चीफ डॉ गुरुमुखभाई ममतांनी और उनकी धर्मपत्नी डॉ अंजू ममतांनी के सौजन्य से यह निशुल्क सेवा आरोग्य धाम हेल्थ केयर सोसाइटी द्वारा की गई।

।काढ़ा वितरण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सचिव नरेश भाई जुम्मानी , नागपुर के महासचिव महेश ग्वालानी , नागपुर की महिला समिति अध्यक्ष सुनीता बजाज ,महासचिव पूजा मोरयानी, पूर्व नागपुर की अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, सचिव उषा आमेसर, लक्ष्मण रामरखयानी उपस्तिथ थे।

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ गुरमुख ममतांनी ने बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यह काढ़ा तुलसी,कालीमिर्च,दालचीनी, सौंठ, गुडवेल , ज्येष्ठमध,हरड़, अश्वगंघा और हल्दी के मिश्रण से बनाया जाता है.सबेरे खालीपेट 3 ग्राम चाय के समान मिश्रण का उपयोग करने से कोरोना से बचाव इम्युनिटी बढने से होंगी।

प्रताप मोटवानी ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में VSSS की सभी टीम यह निशुल्क काढा वितरण करेगी ।नागपुर शहर के सभी क्षेत्रों में इस काढ़े का निशुल्क वितरण किया जाएगा।।अंत मे आभार प्रदर्शन महेश ग्वालानी ने किया ,नरेश जुम्मानी ने डॉ ममतांनी दंपति का सत्कार किया।।कार्यक्रम के बाद निशुल्क काढे का वितरण किया गया।

Advertisement
Advertisement