Published On : Wed, Aug 19th, 2020

अड्‌डा संचालक सहित 8 जुआरी लगे पुलिस के हाथ

Advertisement

नागपुर: कांजी हाउस चौक के पास बिनाकी मंगलवारी कृष्णा सावजी भोजनालय की इमारत में चल रहे दीपक खापेकर के जुआ अड्‌डा पर यशोधरानगर पुलिस ने छापा मारा। अड्‌डा के संचालक दीपक खापेकर सहित 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। अड्‌डे से 5 हजार रुपए नकदी व एक दर्जन मोबाइल फोन सहित करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई 17 अगस्त की रात में की गई।

सूचना पर की गई छापेमारी
यशोधरा नगर पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान गश्तीदल को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा सावजी भोजनालय की इमारत के ऊपर दीपक खापेकर के घर में जुआ अड्‌डा संचालित हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने जुआ अड्‌डे पर छापा मारा।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यहां पर जुआ खेल रहे अड्‌डे के संचालक दीपक कृष्णराव खापेकर, उसका भाई कुणाल खापेकर मेहंदीबाग रोड बोहरा कालोनी गेट के सामने यशोधरा नगर नागपुर, रोशन किशोरीलाल शाहू कावरापेठ, रामा संभाजी खापेकर मेहंदीबाग रोड, मोरेश्वर भगवान पराते जामदारवाड़ी यशोधरा नगर, शेख रशीद शेख अब्बास आजमशाह चौक सीए रोड, राजेश रवींद्र बालपांडे लालगंज और राम गोपीनंद मोहाडीकर नवीन मंगलवारी पोला मैदान यशोधरा नगर निवासी को पकड़ा गया।

इन जुआरियों से नकदी, मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया गया। यह सभी ताश पत्ते पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़े गए। सभी को गिरफ्तार किया गया। उत्तर नागपुर में नई बस्ती टेका, कमाल चौक, टेका नाका, वैशाली नगर परिसर में भी जुआ अड्‌डे संचालित हो रहे हैं।

Advertisement