नागपुर– नागपुर में मार्च महीने से बंद एसटी बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो चुका है, हालांकि बसेस शुरू होने के बाद भी गणेशपेठ बस स्टैंड पर पहले के जैसी यात्रियों की भीड़ दिखाई नही दी, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम स्टैंड पर दिखाई नही दिए. बसों के भीतर एक सीट पर एक ही यात्री बैठा हुआ नजर आया.
कई दिनों से बसेस को शुरू करने की मांग की जा रही थी, इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे. जिसके बाद आखिरकार बसों को शुरू कर दिया गया है. देखने मे आया है कि जो भी सरकारी विभाग या संस्थान कोरोना के कारण बंद किए गए थे.
और काफी महीनों के बाद खुले है, वहां कई तरह के सुरक्षा के इंतजाम जैसे सैनिटाइजर, टेम्परेचर मशीन थी, लेकिन यहांपर ऐसा कुछ भी दिखाई नही दिया. बिना टेम्परेचर चेक किए ही यात्री बसों में बैठते दिखाई दिए. जहां एक ओर कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है. तो ऐसे में एसटी बसों के कारण यह संक्रमण दूसरी जगहों पर पंहुचने से भी इंकार नही किया जा सकता.