Advertisement
नागपुर – बुधवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार 28 अगस्त शुक्रवार को भी शुरू है. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है. इस बार हुई बारिश के कारण जलाशयों का स्तर भी अच्छे प्रमाण में भर गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को भी राहत मिली है.
लेकिन कई जिलों में और महाराष्ट्र के बाहर दूसरे राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया है. वहांपर बाढ़ आ चुकी है, इसमे लोगों के जान माल का नुकसान हुआ है. सैकड़ो लोग बेेेघर हो चुुके है.
नागपुर शहर में हो रही बारिश के कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो चुका है. बारिश लगातार होने से नागरिक काम पर या ऑफिस या फिर दूसरे जरूरी काम भी नही कर पा रहे है.