Published On : Thu, Sep 3rd, 2020

आम आदमी पार्टी का भंडारा जिले के बाढ़ग्रस्त ग्रामीणों को मदद का हाथ

Advertisement

भंडारा – गोसीखुर्द, तोतलाडोह, पेंच डैम में बड़े प्रमाण में पानी छोड़ने के कारण भंडारा जिले के वैनगंगा नदी में बाढ़ की समस्या आयी हुई थी. इसके कारण ग्रामीण भाग में रहनेवाले नागरिकों के घरों के साथ साथ खेतों का भी भारी नुक्सान हुआ है.

आम आदमी पार्टी की नागपुर टीम लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रही है और नागरिकों की मदद भी कर रही है.

Gold Rate
Wednesday 19 March 2025
Gold 24 KT 88,900 /-
Gold 22 KT 82,700 /-
Silver / Kg 101,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भंडारा जिले के भोजापुर,गणेशपुर, भंडारा शहर समेत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों को आम आदमी पार्टी की टीम ने अनाज की किट और पिने का पानी मुहैय्या कराया गया.

सभी ग्रामीण भाग में प्रशासन की ओर से जांच की जानी चाहिए और सभी को नुक्सान भरपाई देने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है. इस दौरान आप युवा आघाडी मनीष गिरडकर, अनुप खड्डकर, ओम आरेकर, आकाश तेंबुर्णे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement