Published On : Tue, Sep 22nd, 2020

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का शिवसेना में प्रवेश

Advertisement

नागपुर – आज पूर्व नागपुर स्थित डिप्टी सिग्नल निवासी शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव अंगद हिरौंदे ने शिवसेना संपर्क प्रमुख विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी के हाथों से शिवसेना का झंडा थामकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में प्रवेश किया।अंगद व उनके कार्यकर्ताओं का दुष्यंत ने शिवसेना में गर्मजोशी से स्वागत किया। अंगद ने शिवसेना प्रवेश पर खुशी जाहिर करते हुए दुष्यंत के मार्गदर्शन में सभी नेताओ के साथ समाज कार्य में अग्रसर रहकर संगठन विस्तार के शपथ ली।

अंगद के साथ सर्वश्री गोपाल वाघ,आल्हा खरे,जगदीश पटोड़ी,मनोज शाहू,मुकेश यादव,रवि शाहू, जोहन शाहू,विनोद उइके,पिंटू शाहू,बसंत वर्मा,किशोर कुरवे,शैलेश माहेश्वरी,राकेश हिरवानी,प्रकाश बर्मन,जीतू महिलांगे,कैलाश बर्मन,आत्मा बाड़ाबाग,आत्मा हिरवानी,सुखचंद यादव,हेमंत ब्रम्हे,अजय सबरसांठी,शैख महफूज,दीना शाहू,तुलसी शाहू,रवि वाघमारे,भारत सरवा,हेमरू शाहू,राजूभाई जुम्मन,श्रीकांत रेकुलवार, चैतराम शाहू,अनिल गायागवाल,नीलेश बघेल,आकाश बंजारे,संतोष शाहू के साथ सैकड़ों ने प्रवेश लिया।

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मौके पर शहर समन्वयक नितिन तिवारी , गुड्डू रहांगडाले, मुन्ना तिवारी, आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement