नागपुर– मध्य रेल नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक, सोमेश कुमार की अध्यक्ष्यता मे संतरा किसानो तथा व्यापारीयो के साथ परामर्श बैठक की गई. मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार ने उपस्थित सभी संतरा किसानो तथा व्यापारीयो का स्वागत किया.
अपने संबोधन मे उन्होने बताया की मध्य रेल द्वारा केंद्र सरकार की योजना के तहत नागपुर मंडल से आदर्श नगर ( दिल्ली ) के लिए किसान रेल प्रस्तावित है, तथा बांग्लादेश के लिए के इंडेंटड वीपी रैक मांग के अनुसार उपलब्ध किया जायेगा. इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस योजना तथा सुविधा का किसान, संतरा उत्पादक तथा व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है .
इस परामर्श बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), अनूप कुमार सतपथी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ एस. पाटील , एवं शाखाधिकारी उपस्थित थे.