Advertisement
नागपुर– नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से बी.एड के फर्स्ट सेमेस्टर 2019 की परीक्षा 16 मार्च 2020 को शुरू हुई थी. लेकिन इसी दौरान कोविड़-19 का संक्रमण शुरू हो गया था. जिसके कारण सभी बचे हुए पेपर रद्द कर दिए गए थे.
इसके बाद 9 नवंबर 2020 से परीक्षा शुरू करने का नोटिफिकेशन नागपुर यूनिवर्सिटी ने जारी किया था. इसके बाद अब फिर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है और नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से नए टाइमटेबल का नोटिफिकेशन बाद में जारी करने की घोषणा की गई है.
पेपर आगे बढ़ाने से सम्बंधित जानकारी प्राचार्य, विभागप्रमुखों, शिक्षक और विद्यार्थियों को नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गई है. बार-बार परीक्षा आगे बढ़ाए जाने के कारण बी.एड के विद्यार्थियों में भी काफी नाराजगी है.