नागपुर– लॉकडाउन के दौरान कोरोना में नागरिकों को बेहताशा बिजली के बिल भेजे गए थे. जिसको लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार सरकार का विरोध कर रही है और बिजली बिल माफ़ करने की मांग कर रही है. सोमवार 23 नवंबर को पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सड़क पर उतरते हुए ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली बिलों की होली भी जलाई. इस दौरान सैकड़ो की तादाद में भाजपा के कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के आर्थिक, दुर्बल और मध्यमवर्गीय लोगों का बिजली का बिल माफ़ करेंगे, ऐसा कहा था, लेकिन अब यह सरकार पलट चुकी है. इस सरकार ने डेढ़ करोड़ ग्राहकों पर अन्याय करने की ठानी है. ऐसा आरोप चंद्रशेखर बावनकुले ने किया है.
आज नागपुर शहर समेत विभिन्न गांवो में और नागपुर शहर के अलग अलग परिसरों में आंदोलन किया गया और बिजली बिल की होली जलाई गई. बावनकुले ने कहा है कि राज्य सरकार ने आठ दिनों में बकाया बिजली बिल की जांच करनी चाहिए, उन्होंने कहा की किसानों पर बकाया बिजली का बिल कोई भ्रष्टाचार नहीं है. लेकिन बिजली बिल की माफ़ी की मांग उन्होंने इस दौरान की है.