नागपुर: आ भा ग्राहक कल्याण परिषद (एआईसी डब्लूसी ) के कार्य में सर्वोपरि प्राथमिकता है,उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखना। आज *15मार्च को विश्व उपभोक्ता दिन* की संपूर्ण देश के उपभोक्ता,व्यापारियों, को राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विन जी मेहाडीया, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने शुभेक्षा प्रदान की है।
नया उपभोक्ता कानून 2019 में संपूर्ण भारत में अस्तित्व में आया है, लेकिन मंहगाई ने, कोरोंना-19, के बाद से जैसे उपभोक्ताओं की कमर ही टूट गई है। विद्युत के बढ़ते बिल, दैनिक उपभोग की वस्तुओं बढ़ते दाम ने जैसे आम आदमी को
अपनेमुंह मियां मिट्ठू बना कर रख दिया है। कोविड- 19 से सरकार ने पूरी तरह से अपनी व्यवस्था को लगा लगा रखा है, मा नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री, मा उद्धव ठाकरे जी मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, नागपुर के पलकमंत्री नितिन राउत,जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त, ये सभी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आम आदमी, का भी कर्तव्य है, प्रशासन की मदद करना।
आ भा ग्राहक कल्याण परिषद आज उपभोक्ता दिन पर सभी को सन्देश देना चाहता है कि,उपभोक्ता कानून का पालन करें, नियम से चलें, कोई वस्तु खरीदने पर उसका बिल अवश्य लें, ऑन लाइन वस्तुओं की खरीदी ना करें, क्योंकि ऑन लाइन वस्तुओं पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता, आज मिलावट का दौर चल पड़ा है मिलावट से बीमारियों को बढ़ावा मिलता है,।
नए उपभोकता कानून में जो संशोधन हुआ है, वह सभी के हित मे है, यह सन्देश आ भा ग्राहक कल्याण परिषद के अन्य पदाधिकारी सुभाष अग्रवाल, माधुरी केदार, रमेश लालवानी, रंजीता नवघरे, सुनीता पांडेय, अशोक रचलवार, यशवंत ईटनकर,वनमाला अवथले, सुरेश जिचकार, रवि गाडगेपाटिल, राम आकरे, दिलीप नरवरिया,इत्यादि ने दीया है।