नागपुर- नागपुर से 22 मार्च से इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.इसके अलावा महू- नागपुर व पोरबंदर संत्रागाची के लिए भी स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 09213 इंदौर – नागपुर विकली सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से अगले आदेश तक हर रविवार को इंदौर से रात 8.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुँचेगी. उसी प्रकार ट्रेन नंबर 09214 नागपुर- इंदौर 22 मार्च से हर सोमवार को नागपुर से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.50 बजे इंदौर पहुँचेगी.
ट्रेन नंबर 09223 विकली सुपरफ़ास्ट स्पेशल डॉ. आम्बेडकर नगर ( महू ) से हर मंगलवार 23 मार्च से रात 8.55 बजे रवाना होकर ,अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुँचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09224 हर बुधवार 24 मार्च से नागपुर से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.30 बजे माह पहुँचेगी.
ट्रेन नंबर 09093 पोरबंदर – संत्रागाची विकली सुपरफ़ास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से हर शुक्रवार को पोरबंदर से सुबह 9.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.20 बजे संत्रागाची पहुँचेगी.ट्रेन नंबर 09094 संत्रागाची से हर रविवार 18 अप्रैल से रात 8.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6.35 बजे पोरबंदर पहुँचेगी.