Published On : Fri, Mar 19th, 2021

कोरोना विस्फोट : नागपुर जिले में 24 घंटो में 3796 मरीज पाए गए पॉजिटिव

Advertisement

नागपुर – नागपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है.नागपुर जिले में गुरुवार तक 3796 नए संक्रमित मरीज मिले. इसमें शहर के 2913 मरीज शामिल है. इसके साथ ही 23 लोगों की मौत हो चुकी है.इनमें 14 लोगों की मौत शहर में हुई है. जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटो में 16,139 सैम्पल्स की जांच की गई.

जांच में 3796 सैम्पल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें एम्स में 400, मेडिकल में 529,मेयो में 409,निरी में 98,नागपुर यूनिवर्सिटी में 289, निजी लैब में 1928,एंटीजन में 143 सैम्पल्स पॉजिटिव आए है. कुल संक्रमितों की संख्या 182552 हो गई है. 23 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. जिसमें शहर में 14, ग्रामीण में 6 और 3 जिले के बाहर के है.कुल मृतक 4,528 हो गए है.

Gold Rate
Wednesday 19 March 2025
Gold 24 KT 88,900 /-
Gold 22 KT 82,700 /-
Silver / Kg 101,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गुरुवार को 1277 मरीज डिस्चार्ज किए गए है. इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल है.इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 154410 पहुंच गई है.रिकवरी दर 84.58 % है. वर्तमान में 23,614 एक्टिव मरीज है.इनमें से 4548 ग्रामीण ,19066 शहर के है. इनमें से 16,747 होम आइसोलेट है.6867 कोविड केअर सेंटर और निजी व सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है.

Advertisement
Advertisement