Published On : Tue, May 11th, 2021

जिले में 2243 नए मामले, 65 मरीज़ों की मौत

Advertisement

-सक्रिय मरीज़ों की संख्या 46596 तक पहुँची


नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 2243 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंगलवार को हुई 65 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 8258 तक पहुंच गया है. मरने वालों में 32 शहर के मरीज़, 19 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 14 नागपुर जिले के बाहर के मरीज़ शामिल हैं. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 398994 तक पहुंच गई है और अब तक हुए कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 453848 है. ठीक हुए मरीज़ों में से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को 6725 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस गए हैं. जिले का रिकवरी रेट 87.91 प्रतिशत तक पहुँच गया है.

मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव मरीज़ों में एम्स से 223, जीएमसी से 190, आइजीजीएमसी से 158, नीरी से 55, यूनिवर्सिटी से 111, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 1147 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 359 नए मामले सामने आए हैं.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिले में अब तक आरटीपीसीआर तकनीक से 1742113 टेस्ट हुए हैं और एंटीजन तकनीक से 748968 टेस्ट हुए हैं. मंगलवार को कुल मिलाकर 14464 नमूनों की जांच की गई जिनमें 11451 नमूने आरटीपीसीआर तकनीक के ज़रिए जांचे गए और 3013 नमूने एंटीजन तकनीक के ज़रिए जांचे गए. जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 46596 तक पहुँच गई है.

जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन करते हुए प्रशासन को महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद करने का आवाहन किया है.

Advertisement
Advertisement