Advertisement
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 5.84 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ हैं. सूत्रों के अनुसार कुल मिलकर 457684 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है. इनमें 44263 स्वास्थ्य सेवक, 49902 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 109722 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 78044 कोमार्बिड नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के 11141 नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 164612 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है.
वहीँ कुल मिलाकर 126467 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है. इनमें 21472 स्वास्थ्य सेवक,14764 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 18958 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 13143 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 58130 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. अब तक कुल मिलाकर 5,84,151 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है.