नागपुर. ब्रेक द चेन ऑर्डर के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार महामेट्रो की नागपुर मेट्रो सेवा 7 जून से हर 30 मिनट में शुरू होगी. प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने अधिकारियों को इसके लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की पृष्ठभूमि में जरूरी सेवाएं देने वाले नागरिकों को ही मेट्रो से यात्रा करने की इजाजत थी.
यात्रियों के लिए एहतियात के तौर पर महा मेट्रो की ओर से कई उपाय किए गए हैं. महा मेट्रो की ऑरेंज और एक्वा पैसेंजर लाइन पर काम पूरा हो चुका है और सभी स्टेशन यात्री सेवाओं के लिए उपलब्ध हैं.
ऑरेंज लाइन कॉरिडोर में सीताबर्डी इंटरचेंज से खपरी मेट्रो स्टेशन में सुबह 8 से रात 8 बजे तक और एक्वा लाइन कॉरिडोर में सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह 6.30 से रात 8 बजे तक ट्रेन उपलब्ध होगी. कोविड-19 महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है.