नींद में सो रहे 2 मजदूरों पर धावा बोला , हत्यारे फरार
गोंदिया: आज शुक्रवार 25 जून के तड़के कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला बोलकर यहां काम कर रहे हैं दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात शहर के सिंधी कॉलोनी के दशहरा मैदान क्षेत्र की है उस इलाके में शिव मंदिर के सामने गोपलानी बंधुओं के निर्माणाधीन इमारत का ठेका दिया गया है वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे हैं परप्रांतीय मजदूरों ने एक बेस कैंप बनाया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 24 जून के रात काम करने के बाद दोनों मजदूर वहीं सो रहे थे तभी एक साथी मजदूर ने आपसी रंजिश के चलते आज तड़के धावा बोल दिया इस दौरान नींद में सो रहे दोनों मजदूरों के सिर पर औजार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी गई , मामले का खुलासा आज शुक्रवार सुबह 8:00 बजे के आसपास हुआ।
जानकारी मुताबिक मरने वाले दोनों शक्स मजदूर बताए जा रहे हैं जो कि उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के निवासी हैं तथा इस निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत पर काफी महिनों से वो काम कर रहे थे ।
डबल मर्डर की इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुआ आरोपी भी परप्रांतीय साथी मजदूर बताया जा रहा है ।
कत्ल की पूरी वजह साफ नहीं हो सकी है आरोपियों की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है ?
अब मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों की खोजबीन में जुटी है ।
गौरतलब है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के बीच आपसी उलझन और खूनी झड़प की खबरें आती रहती हैं लेकिन इस घटना की परिणिति दो मजदूरों की हत्या के तौर पर सामने आई है।
बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
बहरहाल स्पाट पंचनामा पश्चात दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला केटीएस अस्पताल भेज दिए गए हैं ।
फिलहाल पुलिस इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
रवि आर्य