Published On : Fri, Jun 25th, 2021

गोंदिया: कंस्ट्रक्शन साइट पर ‘ डबल मर्डर ‘ की सनसनीखेज वारदात

Advertisement

नींद में सो रहे 2 मजदूरों पर धावा बोला , हत्यारे फरार

गोंदिया: आज शुक्रवार 25 जून के तड़के कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला बोलकर यहां काम कर रहे हैं दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात शहर के सिंधी कॉलोनी के दशहरा मैदान क्षेत्र की है उस इलाके में शिव मंदिर के सामने गोपलानी बंधुओं के निर्माणाधीन इमारत का ठेका दिया गया है वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे हैं परप्रांतीय मजदूरों ने एक बेस कैंप बनाया है।

Gold Rate
Monday 20 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 91,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जानकारी के मुताबिक गुरुवार 24 जून के रात काम करने के बाद दोनों मजदूर वहीं सो रहे थे तभी एक साथी मजदूर ने आपसी रंजिश के चलते आज तड़के धावा बोल दिया इस दौरान नींद में सो रहे दोनों मजदूरों के सिर पर औजार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी गई ‌, मामले का खुलासा आज शुक्रवार सुबह 8:00 बजे के आसपास हुआ।

जानकारी मुताबिक मरने वाले दोनों शक्स मजदूर बताए जा रहे हैं जो कि उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के निवासी हैं तथा इस निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत पर काफी महिनों से वो काम कर रहे थे ।

डबल मर्डर की इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुआ आरोपी भी परप्रांतीय साथी मजदूर बताया जा रहा है ।

कत्ल की पूरी वजह साफ नहीं हो सकी है आरोपियों की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है ?

अब मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों की खोजबीन में जुटी है ।

गौरतलब है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के बीच आपसी उलझन और खूनी झड़प की खबरें आती रहती हैं लेकिन इस घटना की परिणिति दो मजदूरों की हत्या के तौर पर सामने आई है।

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी इकट्ठी की जा रही है।

बहरहाल स्पाट पंचनामा पश्चात दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला केटीएस अस्पताल भेज दिए गए हैं ।
फिलहाल पुलिस इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

रवि आर्य

Advertisement