Advertisement
सौंसर – कोरोना संक्रमण के कारण दो महिने से बंद इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेजंर ट्रेन गुरुवार से पूर्ववत शुरू हुई। जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले ने सौंसर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी।
श्री धवले ने स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार को यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर,मास्क, सैनिटाइजर,ग्लब्स ,पैरासिटामोल मल्टीविटामिन टैबलट,ओआरएस की किट भेंट की। उन्होंने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कर यात्रियों और रेल कर्मचारियों को मास्क ,सैनिटाइजर बांटा।
इस दौरान यात्रियों ने सुबह के समय नागपुर तक ट्रेन चलाने की मांग जोनल सदस्य श्री धवले से की ,उन्होंने जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही।