Published On : Mon, Jul 12th, 2021

जेईई मेन- आज फॉर्म भरने का अंतिम मौका

नागपुर: जेईई मेन के चौथे चरण के लिए आवदेन करने की सोमवार को अंतिम तारीख है. एनटीए ने अंतिम चरण में आवेदन फॉर्म भरने के लिए 12 जुलाई तारीख तय की है. सिटी के लगभग सभी छात्रों ने आवेदन भर दिया है लेकिन कुछ छात्र आवेदन नहीं कर सके हैं. ऐसे छात्र आखिरी दिन आवेदन कर सकते हैं. तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक होनी है.

एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. इसके बाद चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होनी है. अन्य जानकारी के लिए स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट को देख सकते हैं. जेईई मेन की परीक्षा के लिए जिले में 10 से ज्यादा सेंटर बनाए जाते हैं. इस बार भी ऑनलाइन सेंटर की लिस्ट जल्द जारी की जाएगी.

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गाइडलाइन का होगा पालन
एनटीए द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि परीक्षा के समय एक छात्र से दूसरे छात्र के बीच छह फीट की दूरी होगी. हर कमरे के बाहर और अंदर सैनिटाइजर होगा. केंद्र पहुंचने पर छात्र के हाथ साबुन से धुलवाने होंगे. सभी को सेंटर पर मॉस्क और ग्लव्स दिए जाएंगे. बारकोड स्कैनर से एडमिट कार्ड स्कैन करना हो. असहज महसूस करने पर छात्र तुरंत अधिकारी को सूचित कर सकते हैं. इन सभी नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement