Published On : Thu, Jul 22nd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

कोल कन्वेयर निर्माता कंपनी को ब्लैकलिष्ट करने की मांग

– महानिर्मिती को मांगो का ज्ञापन सौंपा

नागपुर – वेकोलि भानेगांव यार्ड से कोराडी पावर प्लांट मे कोयला आपूर्ति सिस्टम्स में कार्यरत सैकड़ों ठेका श्रमिकों को प्रलंबित हक और उनके अधिकार से वंचित रखा गया है। राष्ट्रीय मजदूर सेना के प्रदेश सचिव विजय पाटील के नेतृत्व में परियोजना के मुख्य अभियंता को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें स्पष्ट किया है कि पूर्व सूचना दिए बिना काम से निकाले गए श्रमिकों को उनके हक व अधिकारों दिलाया जाए।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विगत सन सितंबर 2019 से 2020 तक श्रमिकों का बकाया न्यूनतम वेतन,इपीएफ, ई.एस.आई.सी,वार्षिक बोनस,व न्यूनतम वेतन के अन्य भत्ते भी उपलब्ध कराया जाए। निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर लिया जाए, विना पूर्व सूचना दिए निकाले गए कन्वेयर बेल्ट सिस्टम के श्रमिकों को बिना शर्त वापस ड्यूटी पर लिया जाए।

इसके अलावा निर्माता कंपनी के ठेका श्रमिकों के साथ भेदभाव अन्याय और आर्थिक शोषण करने वाली कन्वेयर वेल्ट निर्माता कंपनी को ब्लैकलिष्ट करने आदि मांगे शामिल है।ज्ञापन की प्रतिलिपियां उर्ज़ा मंत्री, प्रधान ऊर्जासचिव,महानिर्मिती के प्रबंध निदेशक,परियोजना निदेशक,कार्यपालन निदेशक,श्रम आयुक्त,उपमुख्य औधोगिक सबंध अधिकारी,अधीक्षक अभियंता, व पुलिस स्टेशन कोराडी को सौंपा गया है।

Advertisement