– स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां
सावनेर – केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लाखों, करोडों रुपये खर्च किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी लापरवाही की वजह से सावनेर न्यायालय परिसर में इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं, समय पर साफ सफाई नही होने के कारण बारिश का पानी परिसर में जमा हो रहा है,गंदगी की वजह से सांप, सुवर, कुत्ते यह आदि आवारा जानवर रात दीन खुलेआम घूमते रहते हैं,समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है
इन बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, गंदगी तथा आवारा पशुओं के कारण लोगों में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है,न्यायालिन कामों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का सावनेर न्यायालय में आना जाना लगा रहता हैं,लेकिन प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा है, इस बात को लेकर प्रशासन अनजान व जनता परेशान दिखाई दे रही हैं,
इस ओर सार्वजनिक बांधकाम विभाग तथा सावनेर नगर परिषद को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है सावनेर न्यायालय परिसर की साफ सफाई करने की मांग आम नागरिकों द्वारा की जा रही हैं अब यह देखना है की, संबंधित शासन व प्रशासन द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते इस पर आम जनता की नजरें लगी हुई हैं.