– श्रमिकों को बिनाशर्त काम पर पर लिया जाए
नागपुर– कोराडी पावर प्लांट मे कार्यरत मेसर्स:क्रिसेंट इंटरप्राईजेश कंपनी को नियमित वार्षिक इएम बॅटरी रिपेयरिंग तथा पीएचसी मेंटनेन्स मे लिफ्ट ऑपरेटर का ठेका शुरु है।परंतु इस कंपनी मे कार्यरत बॅटरी रिपेयर श्रमिक ज्ञानेश्वर बोरकुटे व लिफ्ट आफरेटर रामतीरथ गुप्ता के साथ बहुत अन्याय किया गया है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव भीमराव बाजनघाटे द्वारा मुख्य अभियंता को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमे बताया गया है कि श्रमिक बोरकुटे इस कंपनी मे गत सन 2016 से कार्यरत हैं तथा गुप्ता गत 2020 से कार्यरत हैं।जिन्हे नियमानुसार पगार,वार्षिक बोनस,लोडिंग भत्ता सिफ्ट ड्यूटी भत्ता अलाऊंस से वंचित कर दिया है।
तत्संबंध मे इंटक की ओर से ज्ञापन की प्रति ऊर्जा मंत्री, महानिर्मिती के प्रबंध निदेशक,कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले,अपर श्रमायुक्त तथा कनैक्शन इंचार्ज को अग्रेषित किया गया है।ज्ञापन मे जोर देकर कहा गया है कि कंपनी द्वारा श्रमिक दमनकारी नीतियों बंद किया जाए तथा श्रमिकों को उनके हक व अधिकार दिलाया जाए।अन्यथा दोषी कंपनी ब्लैकलिष्ट करने की मांग दोहराई गयी है।