पूर्व नागपूर में युवा वारीयर्स के कार्यक्रम में शेकडो युवा हुए सहभागी
नागपूर : ” न केवल संघटन, बल्की सत्ता में भी युवाओ की भागीदारी होनी चाहिये I नई सामाजिक विचारधारा से ओतप्रोत युवा समाज को नई दिशा देने के लिए सक्षम है I खासकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जो बडी तेजी के साथ युवा सदस्यो की संख्या को बढाते हुए न केवल महाराष्ट्र, अपितु संपूर्ण देश में ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण हेतू अपना बहुमुल्य योगदान दे रहा है I आनेवाले म.न.पा. चुनाव को देखते हुए हर युवा कार्यकर्ता कम से कम 50 युवको को जोडकर घर-घर संपर्क करेंगे I म.न.पा. चुनाव में युवाओ की भागीदारी अहम होगी I” उक्त विचार महाराष्ट्र भाजपा के महामंत्री तथा जिल्हे के पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे इन्होने व्यक्त किये I वे पूर्व नागपूर में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के ‘युवा वारीयर्स’ कार्यक्रम में बोल रहे थे I इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नागपूर के सात वचन लान में किया गया था I ज्ञात हो की, संपूर्ण महाराष्ट्र में इस तरह के युवा वारीयर्स कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, फिलहाल बावनकुळे विदर्भ के दौरे पर है I
भाजपा युवा मोर्चा ने निभाई सच्चे स्वयंसेवक की भूमिका : आ.कृष्णा खोपडे
पिछली बार कॉंग्रेस के सिरफिरे कार्यकर्ता को संघ के व्दार से वापस भेजने का काम बडी मजबुती के साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कर दिखाया I उन्हे न केवल वापस भेजा, दोबारा इस तरह की हरकत न करने की चेतावणी भी दी I कॉंग्रेस के पास विकास के नाम पर वोट मांगने का साहस नही है, शायद इसिलीये महानगर पालिका के चुनाव में गल्ली की समस्याओ से मुँह मोडकर दिल्ली की समस्या की ओर उंगली उठा रही है I म.न.पा. कॉंग्रेस में जो खुद को विपक्ष का नेता बताते है, उन्होने साडे-चार साल तक कुछ नही किया I राज्य में उनकी सत्ता होने के बाद भी विकास के नाम पर शून्य है I वे चुनाव नजदीक आते ही अनर्गल आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासील करने का प्रयास कर रहे है I जो उनके मानसिक दिवालीयेपन को दर्शाता है I
बारीश में भी दिखाया युवाओ ने दम, फलक के उदघाटन पर यूवाओ का जोश चरम पर
भारी बारीश के चलते जहा इस कार्यक्रम के आयोजन पर ही प्रश्नचिन्ह लगा था I लेकीन भाजपा के युवा कार्यकर्ताओ ने हर हाल में कार्यक्रम करने को लेकर सकारात्मकता दिखाई I पूर्व पालकमंत्री बावनकुळे ने युवा मोर्चा के इस जोश को सराहते हुए बारीश में ही फलक का उदघाटन कर युवा कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित किया I
पूर्व नागपूर करणी सेना के प्रमुख सुमित ठाकरे अपने कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा युवा मोर्चा में प्रवेश किया
इस अवसर पर पूर्व नागपूर के विधायक कृष्णा खोपडे, शहर अध्यक्ष आ.प्रवीण दटके, उपमहापौर मनिषा धावडे, युवा शहर अध्यक्ष पारेन्द्र पटले, मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, सचिन करारे, रामभाऊ आंबुलकर, प्रमोद पेंडके, मनिषा अतकरे, अभिरुची राजगिरे, कांता रारोकर, मनिषा कोठे, समिता चकोले, सरिता कावरे, सन्नी राऊत, निशा भोयर, बाल्या रारोकर, पिंटू पटेल, गुड्डू पांडे, मंगेश धार्मिक, आशिष मेहर, गोविंदा काटेकर, रोहित खोपडे, इशांत शाहू, सचिन झाडे, अनु यादव, नितीन इटनकर, शेख एजाज, अजहर शेख, कमलेश शाहू, जयेश बिहारे, हर्षल मलमकर, तुषार ठाकरे, नितीन बान्ते, विकास रहांगडाले, संजय मुळे, शारु निमजे, पल्लवी गिरोले, शैलेश नेताम, सचिन ठाकरे, आर्यन यादव, योगेश रोहणकर, विवेक ठवकर तथा अनेक युवा कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे I