नागपुर: सफर के दौरान अज्ञात चोर ने एक महिला का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने के आभूषण और 36,500 रुपए कॅश था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला लता दिलीप सावरकर (56) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। वे शिवनगर परिसर की निवासी हैं।
शनिवार दोपहर को लता हिंगणघाट से बस से नागपुर पहुंचीं। गणेशपेठ बस स्टैंड पर उतरने के बाद वे घर जाने के लिए कार में बैठ गईं।
उनहोंने घर के पास फल लेने के लिए कार रोकी। पैसे निकालने के लिए उनहोंने बैग खोला तो उसमें रखा छोटा सा पर्स गायब था। बैग में सोने के आभूषण और 1500 रुपए कॅश था। पीड़िता के अनुसार यात्रा के दौरान किसी की नज़र उस बैग पर पड़ गई और आरोपी पर्स लेकर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।