नागपुर: कचरा संग्रहण और बेचने के दौरान हुए विवाद में आरोपी ने एक व्यक्ति के सिर पर फावड़े से वार कर उसका सिर फ़ोड़ दिया। इस मामले में तहसील पुलिस ने घायल लतीफ पठान लल्लू पठान (44) के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
वह बेसा पावर हाउस के पीछे स्थित बस्ती का निवासी है। आरोपी गांधीबाग फुटपाथ के निकट रहने वाला राहुल सोनावणे (25) है। लतीफ और राहुल दोनों ही कूड़ा-करकट इकट्ठा कर बेचते हैं। शनिवार शाम को करीब 7.45 बजे दोनों तहसील क्षेत्र के अमरदीप बार के सामने कचरा बेच रहे थे।
इस बीच लतीफ ने राहुल को दूसरी तरफ कचरा बेचने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में बहस व गाली गलौज हुई और देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। राहुल ने लतीफ के सिर पर फावड़े से वार किया। लतीफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।