जिला शतरंज व क्रिकेट एसो. पदाधिकारियों ने दी बधाई
गोंदिया: महाराष्ट्र राज्य शतरंज असोसिएशन की ऑनलाईन मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गोंदिया-भंडारा विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया से इस मिटिंग में हिस्सा लिया साथ ही गोंदिया जिला शतरंज असो. के सचिव मुकेश बारई व अन्य पदाधिकारी भी इस ऑनलाइन मिटिंग में शामिल हुए।
इस आमसभा में हुए चुनाव में विधायक डॉ. परिणय फुके निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
महाराष्ट्र राज्य शतरंज एसोसिएशन के इस महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर चयन होने पर गोंदिया के शतरंज व क्रिकेट पदाधिकारी राजु लिमये, नियाज शेख, प्रभाकरराव पालांदूरकर, शिखा पिपलेवार, सुंधाशु गायधने आदि ने डॉ. फुके को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी।
साथ ही जिला शतरंज संघ के संरक्षक व पदाधिकारी- रवि आर्य, अजय गौर, दिपम पटेल, दिलीप जैन, श्रीमती भावना कदम, राजेंद्र रामानी, संतोश शर्मा, डॉ. नितीन कोतवाल, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. कोमल अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, नरसिंग गहरवार, किशोर उपाध्याय, विवेक रामटेके, शुभम जायसवाल, मयुर गुप्ता आदि ने डॉ. परिणय फुके को शुभकामनाएं दी।
– रवि आर्य