नागपुर : भोला प्राइमरी एवं अप्पर प्राइमरी स्कूल में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती एकता परदेसी द्वारा शाला की शिक्षिकाओं के लिए स्वरचित हिंदी कविता पठन का आयोजन किया गया ।शाला की सभी शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के आशीर्वाद द्वारा की गई ।तत्पश्चात् श्रीमती नेल्सन द्वारा हिंदी दिवस के बारे में जानकारी दी गई ।शिक्षिकाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आदरणीय मुख्याध्यापिका द्वारा “नारी शक्ति “ विषय पर एक अत्यंत प्रेरणादायी कविता प्रस्तुत की गई ।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रुपिंदर चटवाल एवं श्रीमती पूजा अखिल तिवारी थे
जिन्होंने स्पर्धा के निर्णायक गण की भूमिका भी निभाई ।स्पर्धा के अंत में विजेताओं के नाम घोषित किए गए ।श्रीमती शालिनी तिवारी ,श्रीमती पोलिन फ़्रांसिस एवं श्रीमती भावना एरगुड़े को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजेता पानेकर तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती शालिनी तिवारी ने किया ।शाला द्वारा किया गया ये प्रयास सफल रहा ।