Advertisement
ग्राहक अधिनियम के तहत तथा औषधि नियम का उल्लंघन मैड प्लस दवाई दुकान अयोध्या नगर स्थित द्वारा प्रमिला जनार्दन तरटे को डॉक्टर द्वारा जो दवाई इलाज के लिए दी गई थी
वो दवाई न देते हुए ग़लत दवाई दी गई जिसके कारण मरीज़ की तबियत बिगड़ी और अस्पताल वालों ने भी प्रमाणित किया है कि उनके द्वारा दी गई दवाई के बजाय दूसरी दवाई मेड प्लस अयोध्या नगर शाखा द्वारा दी गई जिसके कारण मरीज़ की तबियत बिगड़ी और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
इस कि शिकायत सह आयुक्त औषधि प्रशासन से की गई है अधिनियम के तहे शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार के कार्यकारी सदस्य मोहम्मद शाहिद शरीफ़ जिला ग्राहक कल्याण परिषद,जिलाधिकारी कार्यालय नागपुर शिकायत कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।