-निदेशक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
-क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की कार्रवाई
नागपुर: क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने शनिवार को कोलबा स्पोर्ट्स कैफे में छापेमारी की। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कैफे के किनारे ग्राहकों को हुक्का उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान हुक्का सामग्री के साथ 99,550 रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस टीम ने कैफे के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया।
कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शहर के हुक्का पार्लरों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि, इस कार्रवाई का कोई असर नहीं हुआ। कोलबा स्पोर्ट्स कैफे में हुक्का पार्लर सुचारू रूप से शुरू रहा। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने को पता चला कि हुक्का पार्लर में युवक-युवतियों की अक्सर भीड़ लगी रहती थी। पार्लर में आने वाले सभी लोग अक्सर अश्लील कपड़े पहनते और बेपरवाह बर्ताव करते।
राजमाने ने एसीपी भीमानंद नलवाडे को यूनिट 2 के दस्ते समेत छापेमारी करने का निर्देश दिया। शनिवार आधी रात को अपराध शाखा के दस्ते ने कोल्बा स्पोर्ट्स कैफे के पास एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा। इस दौरान कई युवक हुक्का पीते हुए पाए गए। पुलिस ने हुक्का पार्लर के संचालक एवं मुख्य आरोपी जफरनगर निवासी आकिब रेहान अकबर अली (48), गिट्टीखदान निवासी शेख समिर वकील अहमद, मैनेजर एवं गणेशपेठ निवासी आर्यन मनोज सत्येल (21) और कर्मचारी मंगेश सुखदेव वानखेडे (26) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा हुक्का बर्तन, प्रतिबंधित तंबाकू, पाइप और 99,550 रुपए की अन्य सामग्री भी जब्त की गई। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक किशोर परवटे, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, पुलिस उपनिरीक्षक मोहेकर, हवलदार राजेश तिवारी, आशीष क्षीरसागर, आशीष ठाकरे, रवि शाहू, शेषराव राउत, सुनील कुंवर, प्रशांत कोडापे, किशोर ठाकरे, विवेक श्रीपाद आदि पुलिस अधिकारीयों-कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।