नागपुर: श्रीमती ऋचा खरे, मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर मंडल के कुशल मार्गदर्शन में और नागपुर डिवीजन की टीम बीडीयू (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) के नेतृत्व और ईमानदार प्रयासों से दूध का 100वां टैंकर आज दिनांक 31.10.2021 को नागपुर से दिल्ली भेजने में सफल रहा।
नागपुर मंडल द्वारा दूध का पहला टैंकर दिनांक 04.05.2021 को दूध एक्सप्रेस से जोड़ा गया था। आज नागपुर मंडल ने मदर डेयरी द्वारा 100वां रेल दूध टैंकर लोड किया है और यह दूध टैंकर 00761 रेनीगुंटा-निजामुद्दीन दूध स्पेशल से जोड़ा गया है, जिस ने आज नागपुर से 00.55 बजे प्रस्थान किया और उसी दिन शाम को 18.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जायेगा.
मदर डेयरी द्वारा नागपुर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए 45,000 लीटर दूध का एक टैंकर बुक और लोड किया गया है और 100वें दूध टैंकर से 1,08,335 रुपये का भाड़ा अर्जित किया गया।
नागपुर मंडल को अब तक रेल टैंकरों से रु. 1, 04, 04, 004/- (एक करोड़ चार लाख चार हजार चार रुपये मात्र) की आय अर्जित हुई है।
मदर डेयरी ने भविष्य में भी इस यातायात को जारी रखने का आश्वासन दिया है।
वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक श्री आशुतोष श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्णनाथ पाटिल के नेतृत्व में समन्वित विपणन प्रयासों ने कई नए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद की है जिससे रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है।