Published On : Thu, Nov 11th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

भुलभुलैया तहत वेकोलि खदान से हजारों टन कोयला की तस्करी

Advertisement

– एक कोल माफिया ने भी खुद का नया कोयला टाल शुरू कर अवैध कोयला टालों में आपसी स्पर्धा कर दी

नागपूर : वेकोलि गोंडेगांव की ओपन कास्ट कोयला खदान के सुरक्षा अधिकारी की मिलिभगत से भुल-भुलैया कोयला की अवैध टालों मार्फ़त हजारों मीट्रीक टन असली कोयला की तस्करी चरम पर हैl

Today’s Rate
Wenesday 31 Oct. 2024
Gold 24 KT 80,000 /-
Gold 22 KT 74,400 /-
Silver / Kg 97500 /-
Platinum 44000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वेकोलि सूत्रों की माने तो कोयला कलर का काला सेल पत्थरों की 1–2 टिप्पर खेप सड़क किनारे झाडियों में डाल दिया जाता है ताकि स्थानीय स्तर पर गुमराह किया जा सके.

Advertisement

ओपन कास्ट कोयला खदान से ही असली कोयला डुमरी यार्ड में उतारने के नाम पर नागपूर जबलपुर हाईवे चौंक पहुँचाया जाता हैl तय योजना के तहत कोयला से लदे टिप्पर को निजी कोयला तस्करों के स्टाक-यार्ड पंहुच मार्ग तथा मिनी MIDC मार्ग होते हुए लघु कारखानदारों को आपूर्ती किया जा रहा है l
विश्वसनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अवैध कृत में कोयला खदान के क्षेत्रीय उप प्रबंधक,सहायक प्रबंधक अपने गुर्गो के मार्फ़त अफवाह फैला देते है कि अमुक स्थान पर अवैध कोयला तस्करी हो रही है……. चलिये ?

हालकि सड़क किनारे गिराये गये सैल कोयला पत्थरों में भी 2% मात्रा अच्छा कोयला की पायी जाती है,जिसे असली समझकर ग्रामीण जनता को गुमराह किया जा रहा और सैल पत्थर में चिपके काले सेल को चुनने के लिए भीड़ जमा हो जाती हैl

कोयला अंचल के मुखबीरों की माने तो असली कोयला से लदे टिप्पर खदान के अंदर से ही तस्करी शुरु है l इस कार्य के लिए वेकोलि के सुरक्षा अधिकारी,उपक्षेत्रीय की भागीदारी और सांठगांठ फलस्वरुप वेकोलि को करोड़ो का चूना लागाया जा रहा हैl

अवैध कोयला टालों में इजाफा
वैसे गोंडगांव और इंदर वेकोलि ओपनकास्ट कोयला खदान क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कोयला टालें संचालित हो रही थी लेकिन पिछले दिनों एक कोल माफिया ने भी खुद का नया कोयला टाल शुरू कर अवैध कोयला टालों में आपसी स्पर्धा कर दी.यहाँ छापा मारा गया तो चोरी के कोयले का नगदी में खरीद-बिक्री होते देखा जा सकता हैं.