नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार आज से विदर्भ दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में स्थानीय नेता व पदाधिकारियों से चर्चा कर रणनीति तय करेंगे। आज दोपहर 3 बजे वे शहर के व्यवसायियों के साथ रामदासपेठ के होटल सेंटर प्वाइंट में चर्चा करेंगे। पश्चात 4.30 बजे वे पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे।
साढ़े पांच बजे वर्धमान नगर में सातवचन लॉन में राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है। पवार अपने विदर्भ दौरे पर नागपुर, गडचिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल और वर्धा जिले में कार्यकर्ताओं से भेंट तथा सभाएँ लेंगे।
उनके इस दौरे के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस के गणेशपेठ स्थित कार्यालय में प्रदेश व शहर पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिले के निरीक्षक पूर्व विधायक राजेंद्र जैन आदि राकांपा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।