Advertisement
नागपुर : शहर में हवाला कारोबार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ठिकानों पर भी छापामारी की है | छापामारी में 84 लाख की नक़दी ज़ब्त किये जाने की खबर है |
ईतवारी अनाज हज़ार स्थित भुतडा चेंबर्स में लॉकर्स संस्थान में पुलिस विभाग की रेड , भुतडा चेंबर्स के लॉकर्स संस्थान को सील करने की खबर |
इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम भी पहुँची, अभी तक 5 अन्य ठिकानों पर भी छापामारी किये जाने की खबर !
कूल 25 से अधिक ठिकानों पर छापामारी होने की जानकारी !
ईतवारी के व्यापारियों में मचा हड़कंप , इससे पहले मस्कासाथ के वाधवानी लॉकर्स संस्थान में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई