Published On : Mon, Nov 29th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

5001 दीपों से जगमगाया प्राचीन शिव मंदिर परिसर

नागपुर। कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में दीपोत्सव 2021 का आयोजन रविवार 28 नवंबर को शाम 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर 5001 दीपो से जगमगा गया व रंगोलियों से पूरे परिसर को सजाया गया। इस वर्ष स्वास्तिक की थीम मिल गई। 30 फिट का स्वास्तिक परिसर में बनाया गया।

Gold Rate
Monday 02 March 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरसेवक संदीप सहारे, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, प्रदिपकुमार, वीरेंद्र झा, डॉ. प्रवीण डबली, जुगल किशोर शाहू, विजय गुप्ते, दीपांकर पाल, अशोक पटनायक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मंदिर परिसर में रंगोली व फूलों की सजावट, श्वेता कनोजिया, ,आस्था नवीन बागड़े, रोशनी चंदनखेड़े,आर्या डबली ने की।

कार्यक्रम की सफलतार्थ वीरेंद्र झा, प्रकाशराव (गुण्डु), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, जुगलकिशोर शाहू, चोकसे, प्रकाशराव ( गुंडूराव) ,प.भ. हरिदास, प्रेमलाल यादव, गणेश कोतुलवर, गुरुबचन सिंग खोखर, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, पी. कन्याकुमारी, विलास खाडे, रमा टीचर, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, , ग्रेटि ग्रोवर, रूपाली खाड़े सहित सभी श्रद्धालुओ ने अथक प्रयास किए।

Advertisement