Published On : Thu, Dec 23rd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

अवैध निर्माण कर बंद कर दी मुख्य सड़क, खामला में तनाव के बीच कार्रवाई

Advertisement

नागपुर. बुधवार की दोपहर खामला परिसर में उस समय कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मनपा के प्रवर्तन विभाग का दस्ता दलबल के साथ एक अवैध इमारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंच गया. विशेषत: यहां हंगामा होने की आशंका के चलते मनपा ने पहले ही पुलिस से पुख्ता बंदोबस्त मांगा था. सुरक्षा मिलने के बाद ही बुधवार को कार्रवाई शुरू की गई.

खामला निवासी मुकेश पिंजानी और साधना हरवानी ने न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा कर इमारत तैयार कर ली थी, बल्कि मनपा की मुख्य सड़क का मार्ग भी बंद कर दिया था. इमारत का निर्माण कर इसे किराये पर दे दिया था. इसे लेकर स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत की गई जैसे ही दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंचा. कुछ विरोध करने का प्रयास तो हुआ, किंतु पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्रवाई के दौरान ही महावितरण कम्पनी के वाहन पर दीवार का एक हिस्सा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग प्रमुख उपायुक्त अशोक पाटिल, नायब तहसीलदार आभा वाघमारे, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में प्रदीप मिश्रा, प्रशांत सोनटक्के, भास्कर मालवे, सुनील बावने ने हिस्सा लिया.

सामान सहित 8 ठेले जब्त
प्रवर्तन विभाग के अन्य दस्ते की ओर से गांधीबाग जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जोन के अलग-अलग हिस्सों में निरंतर कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अतिक्रमणकारियों ने जोनल कार्यालय के सामने ही फुटपाथ पर कब्जा कर ठेलों पर दूकान सजा ली थी.

दस्ते के आने के बावजूद अतिक्रमणकारियों का व्यापार जारी था. जैसे ही दस्ते ने जब्ती कार्रवाई शुरू की, अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई. कई दूकानदार ठेले लेकर भागने लगे. इसी बीच दस्ते ने कड़ा रुख अपनाते हुए न केवल 8 ठेले जब्त किए, बल्कि सामान भी जब्त कर लिया.

22 अतिक्रमणकारियों का सफाया
प्रवर्तन विभाग के दस्ते ने लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत कार्रवाई की. जैसे ही दस्ता आठ रास्ता चौक पहुंचा, चौराहे के चारों ओर फैले खानपान की अवैध दूकानें गलियों में गायब हो गई. चौराहे के पूरा अतिक्रमण साफ करने के बाद दस्ता खामला रोड की ओर बढ़ गया. सड़क के दोनों ओर चौपाटी की तरह फुटपाथ पर दूकानें लगी हुई थी. दस्ते ने इन सभी दूकानों का सफाया किया.

जिसके बाद देवनगर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. देवनगर में भी कई जगह फुटपाथों पर अवैध रूप से अस्थायी दूकानें लगी हुई थी. कार्रवाई के दौरान दस्ते ने कुल 22 अतिक्रमणों का सफाया कर दिया. उल्लेखनीय है कि हनुमाननगर जोन अंतर्गत दस्ते ने जर्जर सार्वजनिक शौचालयों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी. बुधवार को इसमें से 4 शौचालय तोड़े गए.

Advertisement
Advertisement