Published On : Sat, Jan 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का समापन!

Advertisement

रुक्मिणी विवाह,छप्पन भोग,महाप्रसाद वितरणं!

वाडी( सं) दत्तवाडी स्थित शाहू ले आऊट बांके बिहारी मंदिर समक्ष गत 7 दिन से चला आ रहा श्रीमद भागवत कथा का समापन शुक्रवार रात को उत्साह मे सम्पन्न हुवा.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रतिदिन दोपहर से श्याम तक कथावाचक पंडित अंबरीश शर्मा संगीतमय रूप ने भागवत से सम्बधित विविध पहलू व उदाहरण को सुमधुर रूप से भकतो के समक्ष प्रस्तुत किया.बडी संख्या मे श्रद्धालूओ ने भागवत कथा का लाभ लिया.इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक उत्तर भारतीय सभा के वाडी अध्यक्ष प्रवीण सिंह,व श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुष्मीत राजपूत के नियोजन व क्रियाशीलता से यह सप्ताह सफल हुवा.शुक्रवार को समापन दिवस पर महारास,रुक्मिणी विवाह,सुदामा चरित्र,द्वारका लीला के प्रसंग संगीतमय व कलाकारो के वेशभूषा से प्रस्तुत किये,जो आकर्षण का केंद्र रहे.

विवाह बारात के आगमन पर सभी झूम उठे,वातावरण वृंदावनमय हो गया था.भगवान के विवाह की बारात जब कार्यक्रम स्थल पहूंची तो उत्तर भारतीय सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री,विदर्भ अध्यक्ष डी बी सिंह, नागपूर शहर अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला आदी ने पुष्पवर्षाव कर किया.इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथी पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग,मनोज सिंह,अनिल सिंह,विवेक सिंह,कपिल यादव सहभागी हुये.

सात दिवसीय इस श्रीमद भागवत सप्ताह को सफल बनाने हेतू समाजबांधव डॉ.हरगोविंद मुरारका, एम एम शर्मा,टी पी तिवारी, जयप्रकाश पांडे,विवेक पांडे,एम एच तितरे,रामसखा शुकला,ठाकूर विजय सिंह,सुशील शर्मा,कैलास शर्मा,पी एस तिवारी,अंजली मिश्रा,संध्या सिंह,तारा मिश्रा,वीरेंद्र चौहान आदी ने अथक प्रयास किये.

Advertisement
Advertisement