Published On : Fri, Jan 28th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

महादुला नगर पंचायत ने मनाया गणतंत्र दिवस

PM आवास योजना लाभार्थियों को अनुदान वितरण


कोराडी: 73 वां गणतंत्रदिवस उपलक्ष्य मे महादुला नगर पंचायत भवन प्रांगण मे कोविडग्रस्त परिजनों को सानुग्रह राशि एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनादेश वितरण किया गया? कार्यक्रम के प्रारंभ मे नगराध्यक्ष श्री राजेश रंगारी के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गयाl

सर्वर प्रथम भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा बाबासाहेब आंबेडकर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विग्रह का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया तथा सुमधुर आवाज राष्ट्रगान प्रस्तुति से परिसर गूंज उठा l वन्दे मातरम् और जयघोष के साथ सादगी पूर्ण सामाजिक दूरियां बनाए रखते हुए सभी ने मास्क पहनकर गणतंत्र दिवस मनाया । प्रवक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने उदगार व्यक्त कियेl सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं हार्दिक अभिनंदन व्यक्त कियाl

Gold Rate
Tuesday 04 March 2025
Gold 24 KT 86,100 /-
Gold 22 KT 80,100/-
Silver / Kg 95,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर मंच पर आसीन नगराध्यक्ष श्री राजेशभाऊ रंगारी, उपाध्यक्ष श्री धनजय ढेंगरे, मुख्याधिकारी डा सौ त्रृचा धावर्डे,एवं न.प. मे विविध विभाग के संभापतियों में पार्षद श्री महेश धुडस, श्री स्वपनील थोटे,सौ सारिका ताई,सौ अश्विनीताई वानखेडे,सौ अर्चनाताई मंडपे,सौ गुणवंताताई पटले,सौ सोनूताई कांबले,सौ सारिका ताई झोड,सौ सविता ताई ढेंगे, सौ संगिता ताई वरठी,श्री शेख मौसिम भाई, श्री तिलक गजभिए,श्री मोहित चामलाटे,श्री विजय राऊत,श्री पंकज ढोणे,श्री विजय राऊत, पर्व ग्राम सदस्य श्री गंगाधरआदि गणमान्य ढेंगरे,श्री जामगडे,श्री कोल्हे, नागरिकों एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मियों व आशा वर्करों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisement