Published On : Fri, Feb 4th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

टेस्टिंग बढ़ते ही पॉजिटिव भी बढ़े, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

2831 हुये रिकवर
05 की मौत
2111 नये पॉजिटिव
17529 एक्टिव केस
95 फीसदी रिकवरी रेट

नागपुर. बुधवार को जिले में 8,942 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 1,859 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. गुरुवार को टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव भी बढ़ गये. कुल 9,673 लोगों की जांच किये जाने पर 2,111 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही 5 लोगों की मौत भी हो गई. यानी मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा है.

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोरोना को लेकर भले ही अब बेफिक्री बढ़ी हो लेकिन मृतकों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. 24 घंटे के भीतर फिर 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इनमें सिटी के 4 व ग्रामीण के 1 मरीज का समावेश रहा. कोरोना मरीजों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में कम जरूर हुई है लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है. लिहाजा सावधानी और सतर्कता अब भी जरूरी है. इस बीच 2,111 नये संक्रमित मिले. इनमें सिटी के 1,351, ग्रामीण के 771 और अन्य जिलों के 89 संक्रमितों का समावेश रहा. इस बीच 24 घंटे के भीतर 2,831 मरीज कोरोना से ठीक हुए. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 17529 हैं जबकि अब भी विविध अस्पतालों में 548 मरीज भर्ती हैं. फिलहाल रिकवरी रेट 95 फीसदी तक पहुंच चुका है.

छात्रों में संक्रमण बढ़ने से चिंता
सरकार ने शहर सहित जिले के स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. सिटी की तुलना में ग्रामीण भागों में छात्रों की उपस्थिति अच्छी है लेकिन छात्रों में संक्रमण की शिकायतें मिलने लगी है. सिटी के कुछ स्कूलों में एक के बाद एक छात्र संक्रमित होने से शिक्षकों की भी परेशानी बढ़ गई है. अगले महीने से बोर्ड की परीक्षा होने वाली है. इस तरह छात्र संक्रमित होते रहेंगे तो उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. शुरुआत में किसी भी छात्र के संक्रमित होने पर स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा था लेकिन अब स्कूल बंद नहीं किये जा रहे हैं. यही वजह है कि अब अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए घबरा रहे हैं.

Advertisement