Published On : Wed, Feb 23rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुँचे विधायक रहांगडाले के निवास, दी सांत्वना भेंट..

Advertisement

तिरोडा: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रतिपक्ष नेता श्री देवेंद्र फडणवीस आज गोंदिया जिले के तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले के गृहग्राम खमारी पहुँचे। उनका ये दौरा रहांगडाले परिवार के गम में शामिल होकर सांत्वना भेंट का रहा।

गौर हो कि 25 जनवरी 2022 को वर्धा-देवली मार्ग पर सड़क हादसे में विधायक विजय रहांगडाले के इकलौते पुत्र अविष्कार रहांगडाले की मौत हो गई थी। इस घटना में अविष्कार के साथ ही 6 अन्य एमबीबीएस के छात्र भी काल के गाल में समा गए थे। इस दुःखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया वहीं रहांगडाले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के आज खमारी ग्राम पहुँचते ही विधायक रहांगडाले अपना दबा दर्द संभाल नहीं पाए, और फ़फ़क कर रो पड़े। श्री फड़नवीस ने उन्हें सांत्वना दी, और उनका ढाढस बांधा। श्री फड़नवीस ने अविष्कार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान श्री फडणवीस के साथ गोंदिया-भंडारा विधानपरिषद क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, संगठनमंत्री बाळाभाऊ अंजनकर, तिरोडा नप अध्यक्ष सोनालीताई देशपांडे, हेमंतभाऊ पटले, खोमेशभाऊ रहांगडाले, इंजी आशीष बारेवार, विश्वजीत डोंगरे, डॉ लक्ष्मण भगत, मदन पटले, माधुरीताई रहांगडाले, ओम कटरे, भाऊराव कठाने, पप्पू येटरे, रजनीताई सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement