Published On : Tue, Mar 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मारा गया कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी, पाकिस्तान में नाम बदलकर कर रहा था ये काम

Advertisement

एयर इंडिया के विमान IC- 814 को हाईजैक करने वाले आतंकियों में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की हत्या की खबर है. पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री को गोली मार दी. जहूर मिस्त्री जैश का आतंकी था और कराची में एक व्यापारी के तौर पर पहचान छुपा कर रहता था.

सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद भी हुई लेकिन उनको पहचाना नहीं जा सका क्योंकि दोनों ने मास्क लगा रखा था. सूत्रों के अनुसार, दोनों बाइक सवार हमलावरों ने रेकी करके टारगेट किलिंग को अंजाम दिया और फरार हो गए.

Today’s Rate
Friday 08 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,800 /-
Gold 22 KT 72,400 /-
Silver / Kg 93,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस हत्याकांड में जैश के आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी हैरान है. पाकिस्तानी मीडिया में कहीं भी इस हत्याकांड की कोई कवरेज नहीं हुई है. पाकिस्तान के जियो टीवी ने इस हत्याकांड की रिपोर्टिंग तो की है लेकिन जहूर मिस्त्री का असली नाम नहीं बताया गया है.

अपनी रिपोर्ट में जियो टीवी ने बस इतना कहा कि कराची में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया और बताया गया कि हत्या की पूरी प्लानिंग की गई थी.

जहूर मिस्त्री की हत्या के बाद भारी फोर्स मौके पर तैनात की गई थी. आतंकी के जनाजे में जैश के कई बड़े आतंकियों के शामिल होने की खबर भी है

कौन था जहूर मिस्त्री

जैश का आंतकी जहूर मिस्त्री एयर इंडिया के IC-814 का अपहरण करने वाले पांच आतंकवादियों में शामिल था. 24 दिसंबर 1999 में आंतकियों ने भारतीय विमान का हवा में अपहरण कर लिया था. विमान को नेपाल के काठमांडू से अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया.

विमान के यात्रियों को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया और मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद और अहमद ओमर सईद शेख जैसे आतंकियों की रिहाई के बदले में यात्रियों को छोड़ा गया.

इस विमान अपहरण में एक यात्री की मौत हो गई और 170 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. इस घटना के बाद जहूर अंडरग्राउंड हो गया था. कुछ समय बाद पता चला कि वो कराची में नाम बदलकर कोई बिजनेस चला रहा है.

Advertisement