Published On : Thu, Mar 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: कुरियर बॉय बनकर घर में लूट के मकसद से की बदमाशों ने एंट्री

Advertisement

आपका कोरियर आया है इस पर दस्तखत करो ? कहते- ग्रहणी पर किया चाकू से वार

गोंदिया शहर में डकैती के प्रयास , लूटपाट सहित मर्डर जैसे संगीन अपराधों की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही। कुरियर बॉय बनकर घरों में हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाला गिरोह इन दोनों शहर में सक्रिय है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वाक्या बुधवार 9 मार्च दोपहर 1:30 बजे सर्कस मैदान निकट स्थित गणेश नगर इलाके के दादा चौक का है।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डकैती डालने की फिराक में बाइक पर सवार होकर एक युवक और उसकी महिला साथी ने मोबाइल कारोबारी आशीष शर्मा के घर पर दस्तक दी।
कोरियर बॉय बनकर आए युवक की पीठ पर पिट्ठू बैग लदा था तथा युवक और उसकी महिला साथी ने धड़ धड़ाते मकान के हॉल में अनाधिकृत प्रवेश किया।

घर पर फरियादी सोनल आशीष शर्मा (39, दादा चौक गणेश नगर ) हाजिर थी , इसी बीच कुरियर बॉय बनकर आए युवक ने कहा- आपका कुरियर आया है इस पर दस्तखत करो ?

ग्रहणी जैसे ही कागज पर दस्तखत करने हेतु पहुंची इसी दौरान आरोपी युवक ने जेब से चाकू निकाला और फरियादी महिला पर वार कर दिया।
सोनल शर्मा ने अपना बचाव किया जिससे हाथ के अंगूठे , उंगली और गाल के पास गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर जख्मी हो गई तथा शोर मचाने लगी जिसकी आवाज मकान के ऊपरी मंजिल पर मौजूद सदस्यों ने सुनी और वे हमलावर से ग्रहणी के बचाव हेतु दौड़ तल मंजिल की ओर भागे , खुद को घिरता देख पकड़े जाने के डर से दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए।

बताया जाता है कि आरोपी डकैती की वारदात की तैयारी में थे संभावना व्यक्त की जा रही है कि फरार युवती के हाथों में मिर्ची पाउडर था, आरोपी युवक ने चेहरे पर मास्क और युवती ने सिर पर दुपट्टा ओढ रखा था।

जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें वे दोनों बाइक पर भागते नज़र आ रहे हैं।

पुलिस हुलिए के आधार पर दोनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश कर रही है बहरहाल जख्मी फरियादी सोनल आशीष शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंटी बबली के खिलाफ धारा 324, 452, 34 का जुर्म दर्ज किया है।

प्रकरण की जांच शहर थाना प्रभारी महेश बनसोडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement