नागपुर. इन दिनों सिटी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. रात के वक्त ही नहीं, बल्कि दिन में भी मच्छरों की फौज हमला कर रही है. स्थिति यह है कि पंखे की तेज हवा में भी मच्छर नहीं भाग रहे हैं. मनपा प्रशासन द्वारा बस्तियों में फॉगिंग मशीन के प्रयोग की मांग की जा रही है. इस बार ठंड अधिक दिनों तक रहने से मच्छरों से राहत मिली थी लेकिन जैसे ही गर्मी की आहट आने लगी, मच्छरों की फौज पनपने लगी.
नाले किनारे वाली बस्तियों के नागरिक मच्छरों के आतंक से परेशान हो गये हैं. शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. रात के वक्त मच्छरों के काटने से लोगों की नींद हराम हो गई है. दरअसल, सिटी के अनेक हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भी मच्छरों की फौज पनप रही है. पानी जमा रहने से यहां मच्छरों के लिए पोषक वातावरण मिल जाता है.
फॉगिंग मशीन का नहीं हो रहा इस्तेमाल
इन दिनों सिटी के कई हिस्सों में कचरा जमा किया जा रहा है. बस्तियों से निकलने वाले कचरे को किसी एक जगह पर जमा किया जाता है. बाद में गाड़ी वाले इस कचरे को डंपिंग यार्ड में लेकर जाते हैं लेकिन समय पर कचरा ठिकाने नहीं लगाने के कारण गंदगी फैलती है. साथ ही मच्छरों की पैदाइश बढ़ रही है. सिटी के लगभग सभी हिस्सों में यही स्थिति देखने को मिलती है. यदि समय पर कचरा उठा लिया जाये तो फिर गंदगी नहीं फैलेगी. साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी नहीं बढ़ेगी.
अब भी सिटी के कई हिस्सों में खुले प्लॉट है. यहां जमा कचरा भी मच्छरों को पनपने का अवसर दे रहा है. मनपा द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. साथ ही फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल भी बंद है. इस वजह से मच्छरों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. नागरिकों ने मांग की है कि बस्तियों में नियमित रूप से फॉगिंग मशीन घुमाई जाये. ताकि मच्छरों की बढ़ती फौज को रोका जा सके.