Advertisement
नागपुर. विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मई में कतर एयरवेज विमान सेवा शुरू कर सकती है. कंपनियों के अधिकारी इस संबंध में संपर्क अभियान तेज कर चुके हैं.
अगर केंद्र की हरी झंडी मिलती है और माहौल अनुकूल रहता है तो विमान सेवा के शुरू होने में कोई दिक्कत नहीं हैं. इस संबंध में कंपनी ने ट्रैवल एजेंटों से भी संपर्क किया है.
जानकारों का कहना है कि मई के पहले हफ्ते से ही विमान सेवा शुरू होने की संभावा है. कतर की विमान सेवा नागपुर से शुरू थी लेकिन कोरोना के कारण इसे बंद कर दिया गया था. अब नियमित सेवा को मंजूरी दी जा रही है और कंपनी ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.