Published On : Mon, Apr 4th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब , गूंजते रहे आयोलाल- झूलेलाल के जयकारे

Advertisement

हर्षोल्लास से मनाया गया चेट्रीचंड्र महोत्सव, पूरी श्रद्धा दिव्य अखंड ज्योति का विसर्जन

गोंदिया: मातृभाषा , संस्कृति, वेशभूषा सदा अमर रहे तथा देश में शांति, अमन, भाईचारे, सौहार्द्र का वातावरण सदैव कायम रहे इन्हीं मन्नतों के साथ सिंधी नववर्ष चेट्रीचंड्र का उत्सव गोंदिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
फूलों से सजे बहिराणा साहिब के रथ की अगवाई में नयनविराम शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी के शंकर चौक से शनिवार 2 अप्रैल के शाम 6 बजे निकाली गई।

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पूज्य सिंधी जनरल पंचायत , सिंधी नवयुवक सेवा मंडल सहित क्षेत्रीय पंचायतों के अध्यक्ष और पदाधिकारी तथा गणमान्यों की अगुवाई में आयोलाल-झूलेलाल, सिंधी दिवस-अमर रहे के जयघोष के साथ गुब्बारे हवा में छोड़ तथा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
शोभायात्रा में सम्मिलीत हजारों श्रद्धालू गले में भगवा दुप्पटा, सिर पर आयोलाल-झूलेलाल की टोपी, पटके धारण किए हुए थे वहीं युवाओेंं ने ढोल , डी.जे., बैंड, धुमाल, सिंंधी छेज की धूनों पर जमकर कदम ताल करते हुए आयोलाल- झूलेलाल का जयघोष के साथ समां बांधा, नगर के प्रमुख चौराहों पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।

भगवान झूलेलालजी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु
जगह जगह बनाए गए स्वागत द्वार पर पुष्प वर्षा होती रही समूचे मार्ग में
आयोलाल- झूलेलाल के जयकारे गूंजते रहे, इन्हीं जयकारों के बीच गणमान्य अतिथि और भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रभु का रथ खींचा तथा भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद ग्रहण किया ।

10 से ज्यादा झांकियां रही शामिल
शोभायात्रा में सम्मिलित वरूणदेवता झूलेलालजी का रथ शोभायात्रा की अगुवाई कर रहा था।
शोभायत्रा में स्वचलित झांकियों में प्रभु श्री राम सीता हनुमान की झांकी , संत कंवरराम साहिबजी का सजीव चित्रण, राधा कृष्ण की झांकी , साईं बाबा की झांकी , भगवान शिव की झांकी , फूल फायर-शो, बलून-शो, तांडव नृत्य , मराठा पेशवा- मशाल यात्रा के अलावा विशिष्ट महिला व पुरुष ढोल नृत्य टीम के साथ डीजे की धुनों पर थिरकने हेतु श्रद्धालु उमड़ पड़े ।

शोभायात्रा में सुनील मनुजा और उनके सत्संग मंडली ने भी धमाकेदार भजनों और देश प्रेम के गीतों पर प्रस्तुतियां देकर श्रेय बटोरा।
वहीं सिंधी समाज के युवाओं ने स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सड़क पर पड़े कूड़े को तत्काल उठाकर एकत्र कर स्वच्छता के प्रति जनजागृति का संदेश दिया।

इस बार भव्य तरीके से मनाई गई भगवान झूलेलाल जी की जयंती
गोंदिया में इस बार भव्य तरीके से मनाई गई भगवान झूलेलालजी की जयंती पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे तथा शोभायात्रा के दौरान मुख्य चौराहों पर जबरदस्त आतिशबाजी की गई , प्रतिवर्ष के अनुसार शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालूओं का जगह-जगह स्वंयसेवी संस्थाओं व समाजसेवी संगठनों ने अल्पोहार, मिठाई, शरबत, जूस, मिल्क शेक, पुलाव , मावा कुल्फी के वितरण के साथ स्वागत किया।

मुख्य मार्गों से भ्रमण पश्‍चात शोभायात्रा हेमु कॉलोनी चौक पहुंची जहां तालाब में दिव्य अखंड ज्योति का विर्सजन किया गया।

दिव्य ज्योति विसर्जन के इस कार्यक्रम में शामिल समाज के युवा बच्चे एवं बुजुर्गों साईं झूलेलाल का जयघोष किया तथा अपने इष्ट की आराधना की और पूजा, पल्लव, अरदास पश्‍चात पूरे आदर सम्मान के साथ विधि विधान से दिव्य ज्योति का विसर्जन इन्हीं उम्मीदों से किया गया कि, शहर में सौहाद्रपूर्ण वातावरण और भाईचारा सदा बना रहे तथा सामाजिक एकता इसी तरह कायम रहें।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement