Published On : Wed, Apr 13th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोई कर में बढ़ोतरी नहीं,आय बढ़ाने के लिए प्रकल्प ही अंतिम पर्याय

Advertisement

– आज मनपा के प्रशासक ने वर्ष 2021-22 का रिवाइज और वर्ष 2022 -23 का प्रस्तावित बजट पेश किया

नागपुर – तय समय से कुछ माह देरी से आज मनपा के प्रशासक राधाकृष्णन बी ने वर्ष 2021-22 का रिवाइज और वर्ष 2022 -23 का प्रस्तावित बजट पेश किया,जिसमें किसी भी प्रकार का कर में इजाफा नहीं किया,सिर्फ ईंधन दर बढ़ने से ‘आपली बस’ का किराया बढ़ाने पर विचार शुरू है और मनपा की आय बढ़ाने के लिए मनपा की जमीनों विकासक द्वारा प्रकल्प तैयार करवाकर मनपा की आय बढ़ाने पर जोर दिए जाने का आश्वासन आयुक्त ने दिया।

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज प्रशासक ने 2486.87 करोड़ का वर्ष 2021-22 का रिवाइज और वर्ष 2022-23 के लिए 2657.13 करोड़ का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया।

रिवाइज बजट प्रस्तुत करने के बाद आयुक्त ने चर्चा करते हुए जानकारी दी कि मनपा के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के मदद से शुरू प्रकल्पों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।जरूरतानुसार इंफ़्रा को अविलंब तैयार किया जायेगा।संपत्ति कर भरने के लिए सुलभ व्यवस्था की जाएगी।LBT बकायादारों को एक मौका और दिया जाएगा।नगर रचना से आय बढ़ाने के लिए TOD और बिल्डिंग प्लान को ऑनलाइन किया जाएगा।बाजार से आय बढ़ाने के लिए 10 मई तक का अंतिम समय दिया जाएगा।इसके बाद अनदेखा करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

– प्रशासक के अनुसार विज्ञापन विभाग से आय बढ़ाने के लिए 20 वर्ष बाद नए साइड को चिन्हित कर आय के नए स्त्रोत तैयार किये जाएंगे।
– WRA जैसे NGO की मदद से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त व आसानी से चलने योग्य बनाया जाएगा,जिसके पहले चरण में 7-8 कॉरिडोर तैयार किये जाएंगे।
– बुधवार बाजार को PPP के तहत 25000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 9 मंजिली ईमारत तैयार की जाएगी।
– ऑरेंज सिटी स्ट्रीट में भूखंड क्रमांक 2,4/5 में होटल हब और भूखंड क्रमांक 11 में मेडिकल हब तैयार कर मनपा की स्थाई आय बढ़ाने हेतु प्रयास अंतिम चरण में हैं.इससे मनपा को 325 करोड़ की आय संभावित हैं.
– अफोर्डेबल हाउसिंग का DPR मंजूर हो चुकी है,वांजारा में 480 घरों का निर्माण किया जाएगा,कुल 2300 घरों का निर्माण की संकल्पना हैं.यह घरें NIT के योजना से सस्ती होंगी।
– बायोमैनिंग के तहत भांडेवाड़ी कचरा डंपिंग यार्ड में शत-प्रतिशत जगह फ्री कर लिया जायेगा. 1000 मैट्रिक टन कचरा पर प्रक्रिया होगा,ताकि भविष्य में कचरा डंपिंग पूर्णतः बंद हो जाए.
– सी एंड वेस्ट के तहत रिसाइक्लिंग कर रीसेल किया जाएगा। पोहरा नदी का सीवेज के प्रक्रिया के लिए 35 MLD का एसटीपी तैयार किया जाएगा।
– नासुप्र से 44 उद्यान मनपा को हस्तांतरित किये गए,इनमें से कुछ चयनित गार्डन को ‘थीम बेस’ तैयार किया जाएगा।
– पानी के इंफ़्रा अर्थात टंकी आदि व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा,इसके अलावा 14 नए एसटीपी तैयार किये जाएंगे।
– मनपा के चयनित ‘सुपर 75’ विद्यार्थियों के लिए एवं शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने के लिए 13 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया हैं.
– बढ़ते शहर व शहरीकरण में जान-माल की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग में मनुष्यबल भर्ती बड़े पैमाने में की जाएगी,75 मिटेर का नया हाइड्रेट की खरीदी की जाएगी।
– दहन घाटों को ECO FREINDLY किया जाएगा।
– जल्द ही 115 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी,40 इलेक्ट्रिक बसें मई तक आने वाली है,अगले 3 साल में मनपा के सभी बसों के बदले इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील करने की मंशा हैं,इसके लिए निति आयोग से अनुदान प्राप्त हुआ हैं.

Advertisement